Saturday, December 6, 2025

कटघोरा में मिले शव की हुई शिनाख्त

Must Read

कटघोरा में मिले शव की हुई शिनाख्त

कोरबा। कटघोरा नगर में सडक़ किनारे मृत पड़े व्यक्ति की शिनाख्त बेमेतरा जिले के मारो गांव के निवासी के रूप में परिजन ने की। रविवार सुबह कटघोरा नगर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास एक व्यक्ति नाली के स्लैब के ऊपर मृत मिला था। पुलिस ने सोशल मीडिया में मृतक का फोटोग्रॉफ्स पोस्ट कर वायरल किया था। जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त बेमेतरा जिला के नांदघाट थाना अंतर्गत मारो चौकी क्षेत्र के नवागांव निवासी चिंता राम वर्मा 55 के रूप में हुई। परिजन ने बताया चिंताराम 15 नवंबर को भांजे के गांव सेमरिया गए थे, जहां से अगले दिन रतनपुर के लिए निकले थे। संभवत: इस दौरान वे कटघोरा पहुंच गए होंगे।

Loading

Latest News

जुआ फड़ में पुलिस की तप्तीस, वाहन छोड़ भाग छुपे जुआरी

ब्रेकिंग न्यूज़: जंगल भाठा में हाई-प्रोफाइल जुवाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस का छापा, जुआरी बाइक छोड़कर फरार... बांकीमोंगरा पुलिस ने...

More Articles Like This