Wednesday, November 19, 2025

कनौजिया कलार समाज के 50 से अधिक सदस्यों ने महाकुंभ में किए दर्शन, यात्रा की वापसी पर दीपका में हुआ भव्य स्वागत

Must Read

कनौजिया कलार समाज के 50 से अधिक सदस्यों ने महाकुंभ में किए दर्शन, यात्रा की वापसी पर दीपका में हुआ भव्य स्वागत

कोरबा। दीपका। प्रगतिशील कनौजिया कलार समाज के 50 से अधिक सदस्यों ने स्पेशल बस बुक कर न केवल प्रयागराज महाकुंभ का दर्शन किया बल्कि वहां सामूहिक स्नान का भी लुत्फ उठाया। इस आयोजन से उन लोगों को ज्यादा फायदा मिला जो बिना सहयोगियों के महाकुंभ यात्रा करने से वंचित थे।यात्रा की शुरुआत प्रगतिशील जायसवाल कलार समाज के पूर्व महासचिव मनोज महतो के मन में उस वक्त आया जब कई लोग कुंभ जाने की योजना बना तो रहे थे, लेकिन वहां करोड़ों की भीड़ और आवागमन की सुविधा से डर कर जा नहीं पा रहे थे। ऐसे वक्त में श्री महतो ने सामाजिक ग्रुप में एक सूचना डाल और कुंभ जाने वालों के लिए विशेष बस सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी। जिसमें सामाजिक सदस्यों ने हिस्सा लिया और इस यात्रा का सहभागी बनने होड़ सी मच गई। समाज के 51 सदस्यों के पंजीयन के पश्चात और जाने के इच्छुक सदस्यों को मना करना पड़ा। यात्रा में कुछ सामाजिक सदस्यों ने अपने इष्ट मित्रों को भी अपने साथ ले जाने अनुनय विनय किया। जिस पर पृथक से एक चार पहिया वाहन से उनको भी इस तीर्थ यात्रा का सहभागी बनाया गया। इस तरह कुल 61 सामाजिक सदस्यों ने महाकुंभ स्नान किया और वहां विभिन्न पंडालो में प्रसाद भी ग्रहण किया। यात्रा में अकेली महिलाएं भी सरल, सहज और सुव्यवस्थित ढंग से यात्रा का आनंद उठाया। यात्रा में पुरुषों की तादाद में महिलाओं की संख्या अधिक थी जिनमें लगभग 10 सीनियर सिटीजन भी शामिल थे।प्रयागराज के लिए बिलासपुर से यात्रा की शुरुआत की गई जो पाली दीपका होते हुए कुसमुंडा कोरबा दर्री एनटीपीसी कटघोरा से सामाजिक सदस्यों को बस में बैठाते हुए महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रियों को विदा किया गया। जायसवाल समाज के महाकुंभ स्नान तीर्थ यात्रियों के सकुशल दीपका वापसी पर भुवनेश्वरी प्रदीप जायसवाल एवं दीपका नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप यादव द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जो तीर्थ यात्री वापसी के दौरान दीपका पहुंचे उन्हें सर्वप्रथम आरती उतारकर तिलक लगाया गया। पुष्प हार से स्वागत किया गया और और श्रीफल भेंट कर गंगा भेंट की परंपरा निभाई गई।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This