कबाड़ से बनाया एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम का मॉडल, ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की थीम पर दे रहे स्वच्छता का संदेश
कोरबा। जिले में ऑपरेशन सिंदूर 2.0 की थीम पर एक मॉडल तैयार किया गया है। कचरे और बेकार पड़े सामान (स्क्रैप) का उपयोग कर रूस के आधुनिक एस-400 एंटी मिसाइल सिस्टम का एक आकर्षक लुक दिया गया है।गेवरा स्थित सेंट्रल एक्सवेशन वर्कशॉप (सीईडबल्यूएस) के कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत इसे बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है। यह मॉडल अब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
मॉडल को तैयार करने में सीईडबल्यूएस गेवरा के अधिकारियों और कर्मचारियों को लगभग एक महीने का समय लगा। इस परियोजना में लगभग 40 से 50 लोग शामिल थे, जिन्होंने इसे बनाने में विशेष योगदान दिया। इसे वर्कशॉप परिसर में एक मॉडल के रूप में रखा जाएगा। इस रचनात्मक पहल में टीम सीईडबल्यूएस गेवरा के साथ महाप्रबंधक बीसी शर्मा, वर्क्स मैनेजर मुकेश सिंह, एसओ (एचआर) शैलेंद्र पराशर, दीपक कुमार खरे और रमा चक्रवर्ती की सक्रिय भागीदारी रही। स्क्रैप से बना यह मॉडल न केवल तकनीकी समझ और कलात्मक कौशल को दर्शाता है, बल्कि स्वच्छता अभियान को भी नई दिशा देता है। यह संदेश देता है कि बेकार समझी जाने वाली वस्तुओं से भी उपयोगी और प्रेरणादायक चीजें तैयार की जा सकती हैं। केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला के अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत कर्मचारियों ने अधिकारियों के मार्गदर्शन में कई महंगी हाइड्रोलिक सिस्टम वाली गाड़ियों को भी नई तकनीक से ठीक कर कंपनी के उत्पादन में फिर से लगाया है।
![]()




























