Friday, January 23, 2026

कलकत्ता मे आयोजित राष्ट्रीय भारत संस्कृति उत्सव में संदीप को मिला प्रथम स्थान, विदेश में होने वाले प्रतियोगिता मे होंगे शामिल

Must Read

कलकत्ता मे आयोजित राष्ट्रीय भारत संस्कृति उत्सव में संदीप को मिला प्रथम स्थान, विदेश में होने वाले प्रतियोगिता मे होंगे शामिल

 

कोरबा भारत संस्कृति उत्सव 2024 का 17वां ऑल इंडिया क्लासिकल नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता कोलकाता के ब्लाइंड स्कूल ग्राउंड बेहला में आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में 22 राज्य के 7000 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हिंदुस्तान आर्ट एवं म्यूजिक सोसाइटी ग्लोबल कम्पटीशन एंड फेस्टिवल ऑफ़ इंडियन आर्ट एंड कल्चर के द्वारा 16 साल से यह आयोजन किया जा रहा है। इस सोसाइटी में पदम विभूषण पंडित हरिराम चौरसिया, पदम विभूषण सितारा देवी, पदम विभूषण विश्व मोहन भट्ट, पदम विभूषण अनूप जलोटा, पदम श्री नलिनी अस्थाना, विदुषी हायमंती शुक्ला ,तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, गज़ल गायक पंकज उधास एक्सक्यूटिव कमेटी के सदस्य है। 17 वें राष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत के इस प्रतियोगिता में भजन चित्रगंधा सोलो केटेगरी में संदीप शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हें समापन समारोह मे विशिष्ठ अतिथि प्रख्यात लेखिका श्रीमती देवजनी बासु कुमार ने प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संदीप शर्मा ने सीनियर केटेगरी मे भजन प्रतियोगिता मे बेहतरीन भजन की प्रस्तुति देकर का जजों का दिल जीत लिया। अब वे विदेशी में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This