Friday, December 12, 2025

कवि सम्मेलन के साथ हुआ लक्की ड्रा सम्पन्न

Must Read

(कोरबा) सिद्धिदात्री मंदिर के सामने बस स्टैंड परिसर में आयोजित फेस्टिवल लकी ड्रा के विजेताओं को गिफ्ट वितरण के अवसर पर रंगारंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गिफ्ट वितरण के बाद देर रात तक कवियों की प्रस्तुति से मंच ठहाकों, जोश और श्रृंगार रस से सराबोर रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका बांकी मोंगरा की अध्यक्ष सोनी झा, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा और डॉ. जे.पी. चंद्रा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं आरती के साथ की गई। इसके बाद कवि सम्मेलन की धारा शुरू हुई, जिसमें स्थानीय और बाहरी कवियों ने अपनी-अपनी शैली से श्रोताओं का मन मोह लिया।

अकलतरा से आए कवि बंशीधर मिश्रा ने अपनी विशिष्ट हास्य-व्यंग्य शैली से दर्शकों को लगातार हंसाया। उनकी प्रस्तुति पर मंच पर मौजूद श्रोता देर तक ठहाके लगाते रहे

वहीं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवि देवेंद्र परिहार ने वीर रस की कविताओं से मंच पर ऊर्जा का संचार किया। उनकी ओजस्वी पंक्तियों ने युवाओं में उत्साह भर दिया।

कार्यक्रम में उभरती हुई कवियित्री अंजुलता अंजू ने अपने मधुर स्वर और श्रृंगार रस से भरपूर कविताओं से प्रेम और सौंदर्य का समन्वय प्रस्तुत किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रोता अंत तक डटे रहे और कवियों का उत्साह बढ़ाते रहे।

फेस्टिवल लकी ड्रा के विजेताओं को गिफ्ट वितरण के बाद हुए इस कवि सम्मेलन ने बांकी मोंगरा मुख्य चौक को देर रात तक सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This