चैतमा:- पाली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम कांजीपानी (लोटनपारा) की महिलाएं और ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महिलाओं ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत कांजीपानी क्षेत्र में महुआ शराब बनाई जा रही है, जिससे कम उम्र के बच्चों में शराब पीने की आदत बन रही है। शराब पीने से गांव में आए दिन घरेलू विवाद और झगड़े हो रहे हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है।
इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि वे शराब बंदी के लिए छापामारी की जाये। इसके लिए उन्हें आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की सहायता की आवश्यकता है, ताकि शराब बनाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
कलेक्ट्रेट जनदर्शन में सरपंच राम कुमार कंवर, उपसरपंच तुषार धोबी, टिकेश यादव, सावन निर्मलकर, अशोक कंवर, महिला समिति अध्यक्ष सरस्वती कंवर, सचिव सूर्या कंवर कोसा अध्यक्ष सविता कंवर, सिया कंवर, सविता कंवर, सुहागा श्रीवास, सरिता कंवर, मधु कंवर आदि उपस्थित थे।
कार्रवाई के अभाव में हौसले बुलंद:-
युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सावन निर्मलकर के अनुसार प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में शराब माफिया व कोचियों के हौसले बुलंद हैं. कोचियों को हाथों हाथ शराब पहुंचा कर दी जा रही हैं।
कोचियों को जहां शराब माफियाओं का संरक्षण प्राप्त है वहीं शराब माफियाओं पर संबंधित विभाग जिम्मेदार अधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप जिले के गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रही है. इस पर पुलिस व आबकारी विभाग की मौन सहमति पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आगे निर्मलकर ने भाजपा को निशाना साधते हुए कहा कि के भाजपा के सुशासन काल में चैतमा चौकी को कई मर्तबा आवेदन देने पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हो रहा जिससे साफ पता चलता है कि चैतमा क्षेत्र में पुलिस व भाजपा सरकार के संरक्षण में अवैध शराब बिक्री चल रहा हैं।
![]()

