Wednesday, March 12, 2025

किकबॉक्सिंग वल्र्ड कप में भारत का गौरव बने आकाश, सिल्वर किक लगाकर जीता उप विजेता का खिताब

Must Read

किकबॉक्सिंग वल्र्ड कप में भारत का गौरव बने आकाश, सिल्वर किक लगाकर जीता उप विजेता का खिताब

कोरबा। जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी आकाश गुरुदीवान ने किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए सिल्वर किक लगाकर विदेशी धरती पर कोरबा और छत्तीसगढ़ को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। सीनियर वर्ग में फाइनल तक पहुंचे के फाइटर आकाश ने वेनिस जेसेलो इटली में हुए रोमांचक व अंतिम मुकाबले में कजाकिस्तान के अपने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी के समक्ष कठिन चुनौती पेश की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रिंग में सिल्वर मेडल जीता और उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय दल के कोच तारकेश मिश्रा के नेतृत्व में पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण सफलता अर्जित करने वाली भारतीय टीम, रजत पदक विजेता आकाश समेत स्वदेश वापसी के लिए इटली से उड़ चुकी है। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से सम्बद्ध किकबॉक्सिंग खेल की अंतराष्ट्रीय इकाई वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग आर्गेनाइजेशन (वाको) एवं इटालियन किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में जेसेलो इटली में 5 से 10 मार्च तक किकबॉक्सिंग वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। स्पर्धा में दुनिया भर के विभिन्न देशों एवं क्लबों की 418 टीमों से कुल 2693 खिलाड़ी पहुंचे थे। प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मंत्रालय युवा मामले एवं खेल भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन का 9 सदस्यीय दल विभिन्न वजन वर्ग में भाग लेकर वापसी के लिए उड़ान भर चुका है।
बाक्स
फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में विश्व के 8वें नंबर के खिलाड़ी से भिड़े आकाश
छत्तीसगढ़ के होनहार किकबॉक्सिंग खिलाड़ी आकाश गुरुदिवान ने क्वालिफिकेशन के आधार पर फाइनल में स्थान बनाथा, जिसमें उनका मुकाबला 91 किग्रा वजन वर्ग फुल कांटेक्ट इवेंट में कजाकिस्तान के खिलाड़ी साफरोव फजलिद्दीन से हुआ। कजाकिस्तान का यह खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में 8वे नंबर पर है, वहीं आकाश गुरुदिवान ने भी पहले राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर एशियाई तथा विश्व स्तरीय प्रतियोगिता साउथ कोरिया, नेपाल एवं डबलिन आयरलैंड में शिरकत कर मान बढ़ाया है। वर्तमान में आकाश का चयन सीनियर नेशनल प्रतियोगिता 2024 एवं 4थी इंडियन ओपन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित करते हुए यह सफलता हासिल की।

Loading

Latest News

हत्यारे को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा

हत्यारे को आजीवन कारावास की सुनाई गई सजा कोरबा। थाना हरदीबाजार के अंतर्गत आरोपी रामेश्वर बंजारे पिता बंशीराम बंजारे उम्र...

More Articles Like This