कीचड़ भरे मार्ग से रेलवे स्टेशन पहुंचने की मजबूरी, ट्रेन पकड़ने की जल्दी में हादसे का बना हुआ है खतरा
कोरबा। एक तरफ सेकेंड एंट्री मार्ग की हालत बदहाल है, दूसरी ओर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। अक्सर कई लोग समय पर स्टेशन नहीं पहुंच पाते या फिर ट्रेन छूट जाती है। लोगों का कहना है कि इस समस्या का निराकरण जल्द करना चाहिए। मार्ग की जो स्थिति है, उससे बड़े हादसे से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
रेलवे स्टेशन कोरबा की सेकंड एंट्री मार्ग की हालत बदहाल है। बारिश के बाद तो समस्या और भी बढ़ गई है। रेलवे द्वारा लोगों की सुविधा के लिए मानिकपुर की तरफ से कोरबा रेलवे स्टेशन जाने के लिए सेकंड एंट्री के लिए मार्ग निर्धारित किया गया है। जहां टिकट काउंटर और पार्किंग की सुविधा भी है, लेकिन सेकंड एंट्री जाने वाले मार्ग पर पहले से भारी वाहनों के कारण धूल-डस्ट की समस्या रहती है और इसकी वजह से लोगों को बहुत सावधानी से यहां तक आना पड़ता है। दूसरी तरफ बारिश के कारण इस मार्ग की हालत काफी बदहाल हो गई है।
सड़क पर जगह-जगह कीचड़ है। यहां से गुजरने के दौरान बाइक चालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है। आए दिन बाइक चालक मार्ग पर फिसल कर गिर भी रहे हैं। मार्ग पर कोयला लोड भाी वाहन 24 घंटे गुजरते हैं। ऐसे में यहां हादसे की आशंका भी बनी रहती है। बारिश में हो रही इस समस्या से लोगों को राहत नहीं मिल रही है।