Friday, January 23, 2026

कुत्तों ने दौड़ाया तो वाहन से टकराया हिरण, उपचार के दौरान घायल हिरण की मौत

Must Read

कोरबा। पाली क्षेत्र में एक हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया। जान बचाकर भागते समय उसे एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया। गंभीर हालत में हिरण का उपचार चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वन परिक्षेत्र पाली के ग्राम रंगोले में पानी चारे की तलाश में गांव किनारे पहुंची मादा वयस्क हिरण पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। घायल हिरण जान बचाने के लिए हाईवे की ओर पहुंचा और अज्ञात वाहन से टकरा गया। हादसे में बुरी तरह घायल हिरण को प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बचाया और कुत्तों को भगाया। इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची विभागीय टीम ने रेस्क्यू कर वाहन से पशु चिकित्सालय पाली में हिरण को उपचार के लिए भर्ती कराया। हिरन को गम्भीर चोटे आईं थी और हालत नाजुक थी। जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई।
बॉक्स
वन विभाग का प्रोजेक्ट कागजों तक सीमित
विदित हो कि नेशनल हाईवे बनने के बाद नगर पंचायत पाली के आसपास हिरन-चीतल की आमद कम हुई है, लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी हिरण बड़ी संख्या में दिख जाते हैं। पानी और चारे की तलाश में गांव के निकट पहुंचते हैं और आवारा कुत्तों के शिकार बन जाते हैं अथवा सडक़ दुर्घटना में मारे जाते हैं। यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से चल रहा है। इन्हें बचाने के लिए वन विभाग का प्रोजेक्ट केवल कागजों में सीमित है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This