Tuesday, January 27, 2026

कुसमुंडा क्षेत्र में चोरों बढ़ी सक्रियता, 24 घंटे के भीतर दो दुकानों को बनाया निशाना

Must Read

कुसमुंडा क्षेत्र में चोरों बढ़ी सक्रियता, 24 घंटे के भीतर दो दुकानों को बनाया निशाना

कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में चोरों ने 24 घंटे के भीतर दो दुपहिया शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली चोरी सोमवार रात करीब 12 बजे इमली छापर रोड स्थित रेहान होंडा शोरूम में हुई। चोर ने छत के रास्ते से घुसकर दुकान का गल्ला तोड़ा और 30 हजार रुपए चुरा लिए। दूसरी वारदात 24 घंटे बाद कबीर चौक स्थित केबी ऑटोमोबाइल में हुई। चोर ने इसी तरह छत से प्रवेश कर गल्ले में रखे 33 हजार रुपए की चोरी की। दोनों वारदातें सीसीटीवी में कैद हो गईं। फुटेज में दिखा कि एक ही चोर ने दोनों वारदातों को अंजाम दिया। उसने अपना चेहरा टी-शर्ट से ढक रखा था और अर्धनग्न अवस्था में चोरी की। होंडा शोरूम के मैनेजर ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर सामान बिखरा मिला। सीसीटीवी में देखा गया कि चोर छत से कूदकर दरवाजे से अंदर आया। उसने दुकान के हीपाना-पेचकस से कैश काउंटर तोड़ा और नकदी ले गया। कुसमुंडा थाना पुलिस ने दोनों मामलों में चोर की तलाश शुरू कर दी है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This