Tuesday, August 26, 2025

कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त से मिली स्वीकृति, उरगा-कुसमुंडा सेक्शन में ट्रेनों के निर्बाध संचालन का मार्ग होगा प्रशस्त

Must Read

कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन यार्ड रीमॉडलिंग कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त से मिली स्वीकृति, उरगा-कुसमुंडा सेक्शन में ट्रेनों के निर्बाध संचालन का मार्ग होगा प्रशस्त

कोरबा। रेल संचालन में तकनीकी दक्षता और संरक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल द्वारा उरगा- कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन के मध्य 12.63 किलोमीटर लंबी कोरबा बायपास लाइन का निर्माण छत्तीसगढ़ ईस्ट-वेस्ट रेल कॉरिडोर के तहत किया जा है। इसके अंतर्गत उरगा स्टेशन पर 27 जुलाई को नई केंद्रीयीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी क्रम में कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। यह स्वीकृति उरगा-कुसमुंडा नई द्वि-दिशात्मक लाइन को कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन से जोड़ने के लिए दी गई है। उरगा-कुसमुंडा नई लाइन की सफलतापूर्वक कनेक्टिविटी के लिए कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन में एनआई का कार्य शीघ्र किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होते ही उरगा-कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन के मध्य नई कोरबा बायपास लाइन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस उपलब्धि से इस क्षेत्र में रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और उरगा-कुसमुंडा सेक्शन में ट्रेनों के निर्बाध संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। माल व यात्री गाड़ियों के परिचालन में और अधिक दक्षता तथा सुविधा सुनिश्चित होगी साथ ही समय की बचत के साथ परिचालन कुशलता भी सुनिश्चित होगी । लाइन क्षमता में वृद्धि होगी और यातायात सुगमता के साथ-साथ क्षेत्र के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। प्रबंधन का कहना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों एवं उद्योगों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवाएँ उपलब्ध कराने निरंतर प्रयासरत है।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This