Saturday, January 24, 2026

कॉलेज परीक्षा में नकलचियों पर अंकुश लगाने उडऩ दस्ता गठित, डॉ संदीप शुक्ला उडऩ दस्ता दल के संयोजक नियुक्त, डॉ संजय यादव व श्याम सुंदर तिवारी बनाए गए सदस्य

Must Read

कॉलेज परीक्षा में नकलचियों पर अंकुश लगाने उडऩ दस्ता गठित, डॉ संदीप शुक्ला उडऩ दस्ता दल के संयोजक नियुक्त, डॉ संजय यादव व श्याम सुंदर तिवारी बनाए गए सदस्य

कोरबा। इन दिनों अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में मुख्य परीक्षाओं का दौर चल रहा है। परीक्षा के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ नकलचियों पर अंकुश लगाने विश्वविद्यालय द्वारा उडऩ दस्ता दलों का गठन किया गया है। उडऩ दस्ता दल कोरबा के लिए गठित दल में पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ संदीप शुक्ला को संयोजक, शासकीय महाविद्यालय करतला के सहायक प्राध्यापक डॉ संजय यादव एवं शासकीय पीजी कॉलेज के सहायक प्राध्यापक श्याम सुंदर तिवारी को सदस्य नियुक्त किया गया है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर की मुख्य परीक्षा 2025 के मद्देनजर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है। इनमें केंद्रित उडऩ दस्ता दल के अलावा कोरबा और बिलासपुर जिले के लिए अलग अलग दलों का गठन कर संयोजक एवं सदस्य नियुक्त किए गए हैं। कोरबा उडऩ दस्ता दल में जिले की अग्रणी उच्च शिक्षा संस्था शासकीय पीजी महाविद्यालय व शासकीय महाविद्यालय करतला समेत तीन प्रोफेसरों को जिम्मेदारी दी गई है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उडऩदस्ते को मुख्य परीक्षा-2025 हेतु निर्धारित समस्त परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण का कार्य संपादित करना है। महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए केन्द्राध्यक्ष की सलाह से केन्द्र में उपस्थित महिला प्राध्यापक या सहायक प्राध्यापक का सहयोग उडनदस्ते के द्वारा लिया जा सकता है। उडऩदस्ते को निरीक्षण करने हेतु वाहन की व्यवस्था विश्वविद्यालय के द्वारा की जाएगी। प्रत्येक सदस्य को निरीक्षण दिवसों के लिए पारिश्रमिक व दैनिक पारिश्रमिक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दरों पर देय होगा।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This