Saturday, December 13, 2025

कोयला अधिकारियों के डीए व टीए रूल में बदलाव

Must Read

कोयला अधिकारियों के डीए व टीए रूल में बदलाव

कोरबा। कोयला अधिकारियों के डीए व टीए रूल में बदलाव किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कोल इंडिया में अब बोर्ड स्तर के अधिकारी कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में डीलक्स सुइट रूम के इन्टाइटल होंगे, जीएम स्तर के अधिकारी डीलक्स एसी रूम के इन्टाइटल होंगे। वहीं इ-5 से इ-7 ग्रेड स्तर के अधिकारियों को कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी। इ-1 से इ-4 ग्रेड के अधिकारियों को जनरल वार्ड की जगह अब सेमी प्राइवेट केबिन की सुविधा मिलेगी। बता दें कि वर्तमान में कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों में पदस्थापित बोर्ड स्तर के अधिकारियों को सुइट, जीएम स्तर के अधिकारियों को एसी व इ-5 से इ-7 ग्रेड के अधिकारियों को सेमी प्राइवेट केबिन की सुविधा कंपनी के इंपैनल अस्पतालों में मिलती है। इसके अलावा कोयला अधिकारियों को ऑफिसियल टूर में 22 रुपया प्रति किलोमीटर तक ट्रैवलिंग अलाउंस मिलेगा।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This