Wednesday, July 2, 2025

कोरबा और कटघोरा वन मंडल में हाथियों की धमक से सहमे ग्रामीण

Must Read

कोरबा और कटघोरा वन मंडल में हाथियों की धमक से सहमे ग्रामीण

कोरबा। हाथियों के विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। कोरबा और कटघोरा वन मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों की सक्रियता बनी हुई। हाथियों के विचरण को लेकर वन अमला अलर्ट हो गया है। हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है। कटघोरा एवं कोरबा वन मंडल के जंगलों में बड़ी संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। कटघोरा वन मंडल के पसान, केंदई व जटगा रेंज में चार दर्जन से अधिक हाथी सक्रिय हैं। वहीं कोरबा वन मंडल के कुदमुरा, लेमरू व कोरबा रेंज में मौजूद हाथियो की संख्या 18 बताई जा रही है। कुदमुरा क्षेत्र में सक्रिय एक दंतैल हाथी बीती रात आगे बढक़र कोरबा रेंज की सीमा में प्रवेश कर गया और गेराव गांव के पास स्थित जंगल में डेरा डाल दिया, जबकि चचिया परिसर में अभी भी एक दर्जन हाथी जमे हुए हैं। यहां नवजात शावक की मौत के बात दल आगे नही बढ़ रहा है। जबकि दल में शामिल एक दंतैल अलग होकर जिलगा पहुंच गया है। वहीं दो हाथियों की दस्तक एक बार फिर धरमजयगढ़ से हुई है। जो गीतकुंवारी में घूम रहे हैं, लेमरू रेंज में शनिवार की रात पहुंचे दो हाथी अभी भी यहां के जंगल में मौजूद हैं। वन अमला दोनों हाथियों की निगरानी में रातभर जुटा रहा। गेराव क्षेत्र में दंतैल के पहुंचने की सूचना मिलने पर वन अमला अलर्ट हो गया है और उसकी निगरानी में जुट गया । गेराव व आस-पास के गांव में मुनादी कराई जा रही है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This