Friday, March 14, 2025

कोरबा सीट पर भाजपा के बाद आप ने भी खोले पत्ते, कांग्रेस की सूची का इंतजार, कोरबा विधानसभा से आप ने विशाल केलकर को प्रत्याशी बनाया

Must Read

कोरबा सीट पर भाजपा के बाद आप ने भी खोले पत्ते, कांग्रेस की सूची का इंतजार, कोरबा विधानसभा से आप ने विशाल केलकर को प्रत्याशी बनाया

कोरबा। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 10 विधानसभा सीट से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। कोरबा विधानसभा से पार्टी ने विशाल केलकर को प्रत्याशी बनाया है। वर्तमान में केलकर पार्टी में प्रदेश पदाधिकारी का दायित्व संभाल रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में केलकर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव लड़ा था। उसके बाद आप में शामिल हो गए। यहां बताना होगा कि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी ने भी लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतार दिया है। अब कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के नाम की घोषणा किया जाना है। हालांकि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ही इस सीट से प्रत्याशी होंगे, बावजूद अधिकृत तौर पर घोषणा का इंतजार क्षेत्रवासियों को है। एक तरफ राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवार घोषित कर रही है तो दूसरी ओर जिला निर्वाचन आयोग तैयारी में जुटा हुआ है। इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र क रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली तानाखार चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी तेज कर दी है। निर्वाचन के लिए इवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम, मतगणना रूम, तथा मतदान दल को सामग्री वितरण, मतदान दल से चुनाव उपरांत सामान की वापसी, तथा निर्वाचन बाद फिर से इवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के लिए चयनित आइटी कालेज झगरहा के बी एवं सी ब्लाक को आरक्षित किया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा सीमा पात्रे द्वारा राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए चिन्हांकित आईटी कालेज का आज सुबह 11 बजे निरीक्षण कराया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रारंभिक तैयारी एवं चिन्हांकित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण और निर्धारित बिंदुओं को अवगत कराते हुए स्थल का परीक्षण कराया गया। राजनैतिक दलों के सदस्यों के आइटी कालेज झगरहा के ब्लाक सी का विधानसभावार चार स्ट्रांग कक्ष का अवलोकन कराया गया। इवीएम मशीनों का कमीशनिंग उपरांत विधानसभावार पृथक स्ट्रांग रूम में किए जाने वाले संग्रहण स्थल से अवगत कराया गया।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This