कोरबी सर्किल में हाथियों ने डाला डेरा, ग्रामीणों में दहशत, 41 हाथियों का झुंड पहुंचा घोघानाला सिटीपखना
कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में हाथी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाथियों ने इस क्षेत्र को अपना पसंदीदा जगह बना लिया है। यही वजह है कि हाथियों का दल पड़ोस के जंगलों में जाने के बाद पुन: लौट आते हैं और क्षेत्र में डेरा डाल देते हैं। इन दिनों हाथियों के दल ने रेंज के कोरबी सर्किल को अपना अड्डा बनाया है। यहां कोदवारी तथा पोड़ीखुर्द के रास्ते हाथियों का दो दल पहुंचा है और सर्किल के खुरूपारा में एक साथ मिलकर डेरा डालने के बाद बीती रात दो दंतैल हाथियों को छोडकऱ शेष 41 हाथी घोघानाला सिटीपखना की ओर रूख कर लिया है।
हाथियों ने घोघानाला पहुंचने से पहले रास्ते में अनेक किसानों की धान की फसल को रौंद दिया है जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियों के आने तथा विचरण करने से ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन विभाग ने हाथियों की निगरानी बढ़ा दी है। मैदानी अमले के अलावा ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वन अमले की यह कोशिश है कि हाथियों का दल जंगल ही जंगल विचरण करता रहे और आबादी वाले क्षेत्रों में न पहुंचने पाए, ताकि संभावित नुकसान को रोका जा सके। हाथियों के नुकसान से पीडि़त ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करने में जुट गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक हाथियों ने ताजा उत्पात में ग्रामीणों को हजारों रुपए की चपत लगी है। हालांकि वास्तविक स्थिति सर्वे के पश्चात् ही स्पष्ट हो सकेगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शासन की ओर से हाथियों के उत्पात से पीडि़त लोगों को मुआवजा देने का प्रावधान है जिसके तहत पीडि़तों को राहत दी जाती है। हाथियों के सिटीपखना की ओर जाने की संभावना है जिसे देखते हुए सिटीपखना व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों को बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में आने की जाने की जानकारी देते हुए कहा जा रहा है कि वे हाथियों की मौजूदगी वाले जंगल तथा हाथियों से दूरी बनाए रखे। किसी भी स्थिति में हाथियों को देखने की चेष्टा न करें।