कोल इंडिया में चेयरमैन से कर्मी तक पहनेंगे एक यूनिफार्म,कोल कर्मियों के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह में लागू होगा ड्रेस कोड
कोरबा। एसईसीएल सहित कोल इंडिया के सवा दो लाख अधिकारी व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू होगा। कंपनी के चेयरमैन, निर्देशक, सीएमडी से लेकर जनरल असिस्टेंट (सहायक कर्मी) तक एक ही यूनिफार्म में दिखेंगे। एसईसीएल में 35 हजार से अधिक अफसर व कर्मी इसके दायरे में आएंगे। ड्रेस कोड को जुलाई के प्रथम सप्ताह में लागू करने का विचार किया जा रहा है। शुक्रवार को कोल इंडिया प्रबंधन और एपेक्स कमेटी के सदस्यों की वर्चुअल बैठक हुई, जिसमें सबके लिए एक यूनिफार्म पर सहमति बनी। कोल इंडिया अपना 50 स्थापना दिवस समारोह मना रही है। इस क्रम में कई बदलाव कर रही है। कंपनी ने कर्मियों का पदनाम तक बदल दिया है। ड्रेस कोड लागू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी तय करेगी कि यूनिफार्म का रंग क्या होगा। यह ठेका श्रमिकों पर भी लागू होगा। जूता भी दिया जाएगा। धुलाई के लिए कमेटी वाशिंग भत्ता तय करेगी। पिछले दिनों नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्?डी ने कोल इंडिया में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की थी। बैठक में निदेशक कार्मिक विनय रंजन, सभी अनुषंगी इकाइयों के सीएमडी, सीआइएल एपेक्स कमेटी के सदस्य डीडी रामनंदन, रमेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
बॉक्स
एक यूनिफार्म पर साल में नौ हजार का बजट
कोल इंडिया ने प्रारंभिक तौर पर एक कर्मचारी की साल में दो गहरी नीली पेंट और आसमानी कमीज देने का प्रावधान रखा है। इस पर विस्तार से विमर्श के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। एक कर्मचारी पर वर्ष में नौ हजार रुपये का बजट आएगा। कोल इंडिया डीपी विनय रंजन इस मामले को देख रहे है।
![]()

