Friday, January 23, 2026

खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, गंभीर,लाटा एनटीपीसी पावर प्लांट मार्ग पर हुआ हादसा

Must Read

खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से टकराई बाइक, गंभीर,लाटा एनटीपीसी पावर प्लांट मार्ग पर हुआ हादसा

कोरबा। दर्री थानांतर्गत लाटा एनटीपीसी पावर प्लांट मार्ग पर बीती रात जबरदस्त सडक़ हादसा हुआ। रात के अंधेरे में बाइक सवार सडक़ किनारे खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसा। दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए एनटीपीसी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
सडक़ किनारे खड़ी वाहनों के कारण कोरबा में आए दिन हादसे हो रहे हैं। दर्री थाना क्षेत्र में बीती रात ऐसा ही कुछ हुआ, जहां लाटा एनटीपीसी पॉवर प्लांट मार्ग पर बाइक सवार एक युवक सडक़ किनारे खड़ी एक ट्रेक्टर ट्राली से जा टकराया। बाइक सवार का नाम गोरे यादव है, जो बरमपुर का निवासी है और गोपालपुर में रहकर ट्रक चालक के रुप में काम करता है। बीती रात किसी काम से वह कहीं जा रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गया है, जिसे ईलाज के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

बॉक्स
स्कूल बस और ट्रैक्टर की टक्कर, बाल बाल बचे बच्चे

कटघोरा बिलासपुर मार्ग दुर्गा मंदिर के पास गरिमा स्कूल बस की टक्कर ईट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली हो गई। गनीमत रही कि स्कूली बच्चे हादसे में बाल बाल बच गए। घटना से डरे बच्चे रोने लगे। वही मौके पर पहुंचकर कटघोरा पुलिस व स्कूल शिक्षक व प्राचार्य ने बच्चों को उनके घर छोड़ दिया ।घटना के सड़क के बीच में होने से दोनों ओर एक घंटे तक जाम लग गया। कटघोरा पुलिस ने जाम को खुलवाया।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This