Thursday, November 21, 2024

खदान क्षेत्र में भू धंसान से दहशत

Must Read

खदान क्षेत्र में भू धंसान से दहशत

कोरबा। जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान के पास संचालित विजय वेस्ट कोयला खदान के कारण करीब एक किमी दूर ग्राम पंचायत बीजाडांड के आश्रिम ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में रात के दौरान करीब एकड जमीन धंस गई। इस घटना के बाद बस्ती में अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। जमीन के धंसने की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि जमीन पांच फिट नीचे धंस गई है और दरारें भी पड़ गई है। रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ अगर यही घटना दिन के समय होती तो निश्चित भी जंगल में चरने गए मवेशियों को काफी नुकसान होता। ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन धसान की घटना को लेकर खान प्रबंधन को कई बार चेतावनी भी दी गई थी बावजूद इसके ध्यान नहीं दिया गया। इस स्थिति से निपटने अगर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में हालात चिंताजनक हो सकती है।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This