गुरसिया से जटगा रोड के करगामार में टेटी पुल दे रहा हादसे को आमंत्रण
कोरबा। गुरसिया से जटगा रोड के करगामार में टेटी नदी पर बना पुल जर्जर हो गई है। मार्ग पर आवागमन करने दौरान पुल पर से गुजरने के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। क्षेत्रवासी पुल की मरम्मत कराने की जरूरत महसूस कर रहे हैं, ताकि मार्ग पर आवागमन सुगम हो सके। करगामार से लगभग एक किलोमीटर दूर टेटी नदी पर बने पुल पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस पर लगे छड़ बाहर निकल आए हैं। लगभग 10 साल पूर्व लाखों की लागत से बनी पुल का मरम्मत अब तक एक बार भी नहीं किया गया है। लंबे समय से उक्त मार्ग पर हल्के व भारी वाहनों की आवाजाही से अब पुल जर्जर होने लगी है। जगह-जगह सडक़ व सीमेंट उखड़ गए हैं। इसमें लगे छड़ बाहर निकल आए हैं। गड्ढों के कारण पुल से गुजरने के दौरान वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है। वहीं गड्ढे से बचने के फेर में दाएं-बाएं वाहन को मोडऩे पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।उक्त मार्ग पर कोयला व रेत लोड भारी वाहनों का भी आवागमन होता है। बताया गया कि उक्त सडक़ पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाया गया था इसे बाद में पीएमजीएसवाय को हस्तांतरित कर दिया गया है। विभाग द्वारा सडक़ मरम्मत कराने ध्यान नहीं दिए जाने से सडक़ की व पुल जर्जर होती जा रही है। गुरसिया से जटगा जाने वाली इस मुख्य मार्ग से करगामार, सलिहाभाठा, पचरा, बाला, मनोरा, कारीछापर, मड़वाढोढ़ा, घुमानीडांड सहित दर्जनों गांवों के लोग रोजाना आवाजाही करते हैं। लोगों ने बताया कि पुल काफी पुराना है। इसका मरम्मत नहीं कराए जाने से अब जर्जर होने लगी है। शीघ्र ही प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो पुल पर गड्ढे हो जाएंगे, इससे लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा।गुरसिया-जटगा मार्ग पर टेटी नदी पर निर्मित पुल व आसपास स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए गए हैं। इससे सडक़ पर अंधेरा पसरा रहता है। ग्रामीण पचरा व जटगा बाजार अपनी जरूरत के सामानों की खरीदी के लिए रोजाना आनाजाना करते हैं। मार्ग पर रात में भी लोगों की आवाजाही होती है। अंधेरा होने से पुल पर बने गड्ढे नजर नहीं आते। गड्ढे पर अचानक दोपहिया वाहन चालक की नजर पडऩे से हड़बड़ा जाते हैं, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।