Saturday, December 13, 2025

गैरेज में घुसा कोबरा, दहशत में रहे कर्मी

Must Read

गैरेज में घुसा कोबरा, दहशत में रहे कर्मी

कोरबा। जिले के कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत में ग्राम धवईपुर नवापाता में एक ऑटो गैरज में लगभग 5 फिट का कोबरा सांप घुस गया। दुकान संचालक व कर्मचारी सांप के घुसने से भयभीत हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल ग्राम डुडगा निवासी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के स्नेक केचर केशव जायसवाल को सूचित किया। मौके स्थल पर पहुंचे केशव जायसवाल ने भीड़ को दूर किया और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, ऑटो गैरेज में जगह कम होने की वज़ह से सावधानी में चूक न हो उसके लिए बड़ी सूझबूझ से गुस्सैल कोबरा को बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया। तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस लेते हुए स्नेककेचर केशव जायसवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया। फिर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This