Friday, January 23, 2026

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र

Must Read

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा 10 सूत्रीय मांगपत्र

कोरबा। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर 10 सूत्रीय मांगपत्र कलेक्टर को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि कोरबा जिले के सभी विकास खंड (पोंडी उपरोडा, पाली, करतला, कटघोरा, कोरबा की प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाए। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई अच्छी हो सके। आदिवासी वर्ग के विद्यार्थीयों जिनका पुर्वजों की जमीनी दस्तावेज मिशल, अधिकार अभिलेख नहीं है उनका ग्राम सभा प्रस्ताव के माध्यम से जाति, निवास प्रमाण पत्र अविलंब जारी की जाए। जिला के सभी ब्लॉक पाली, कटघोरा, पोंडी उपरोडा, कोरबा, करतला में अधूरे निर्माण भवन (आंगनबाडी, प्राथमिक स्कूल भवन) को जल्द निर्माण कराई जाए जिसमें बच्चों और विद्यार्थियों को अध्ययन करने में किसी प्रकार का असुविधा से वंचित न होना पडे। ग्राम बीजाडांड में प्राथमिक स्कूल न होने के कारण आर्थिक रुप कमजोर बचे विद्यालय जाने से वंचित हो गए हैं। कोरबा जिले में डीएमएफ फंड पर्याप्त मात्रा में है, अतः उस फंड की राशि से सभी हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल में उच्च स्तर का पुस्तकालय, साइकिल स्टैंड सेड निर्माण कराई जाए।नियमित पढने वाले छात्र छात्राओं जिनको छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है, शहर में पढने वाले उन छात्रों के लिए छात्र गृह योजना के तहत कटघोरा और कोरबा शहर में छात्र गृह संचालित कराई जाए। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में अनुपातिक संख्या में शिक्षकों की कमी है अतः पर्याप्त मात्रा में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। शिक्षित युवाओं को प्रधानमंत्री स्व रोजगार सोजना, जिला अंत्यावसायी योजना अंतर्गत ऋण उपलब्द कराई जाए। आदिवासी उप योजना के तहत मिलने वाली राशि को विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए सभी आदिवासी सामाजिक संगठनों को राशि उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों के द्वारा अध्यापन कार्य में बहुत लापरवाही बरती जाती है। उन क्षेत्रों में शिक्षा स्तर को मजबूत करने के लिए एक विशेष निरीक्षक दल गठित की जाए जो ग्रामीण क्षेत्रों की स्कूलों में निरंतर निरीक्षण करते रहे।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This