Wednesday, January 28, 2026

घट स्थापना के साथ प्रज्ज्वलित हुए मनोकामना ज्योति कलश, जगमग हुआ माता का दरबार, सर्वमंगला मंदिर सहित जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Must Read

घट स्थापना के साथ प्रज्ज्वलित हुए मनोकामना ज्योति कलश, जगमग हुआ माता का दरबार, सर्वमंगला मंदिर सहित जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

 

कोरबा। शारदीय नवरात्र सोमवार से प्रारंभ हो गई है। पहले दिन देवी मंदिरों में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। मंदिरों में घट स्थापना के साथ मां आदिशक्ति का दरबार भक्तों की मनोकामना ज्योति कलश से जगमगा उठे। माता की आराधना शुरू हो गई है। कई स्थानों में भव्य पूजा पंडालों में माता की प्रतिमा विधि विधान से पूजा अर्चना उपरांत विराजमान हुई। कई जगहों में पंचमी और सप्तमी को प्रतिमा स्थापित होगी। नगर की देवी मां सर्वमंगला के दरबार में इस साल 11 हजार से अधिक ज्योति कलश जगमगा रहे हैं। पाली चैतुरगढ़, कटघोरा कोसगई, कंकाली मंदिर, महामाया मंदिर पाली, कोरबा के काली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में दीप जलाए गए हैं।अश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा को शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हुआ। देवी मंदिरों में विधि-विधान से पूजा अनुष्ठान कर शुभ मुहूर्त में घट या कलश की स्थापना की गई। वैदिक मंत्रो के साथ कलश स्थापना की पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर भक्तों की भीड़ लगी रही। पहले ही दिन से माता के दरबार में मत्था टेकने भक्तों की कतार लगी रही। दिन चढऩे के साथ भक्तों का तांता बढ़ता गया। दोपहर में थोड़ी देर के लिए भक्तों की संख्या कम हुई। भक्त कतार में होकर खड़े होकर आदिशक्ति की दर्शन करने आतुर थे। दरबार में पहुंचकर भक्तों ने पूजा-अर्चना की। मनोकामना के दीपक जलाए। इस बार मां सर्वमंगला मंदिर में 11 हजार से अधिक भक्तों ने मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित कराएं हैं। इसके अलावा कोहडिय़ा स्थित मां भवानी मंदिर, चैतुरगढ़ स्थित मां महिषासुर मर्दनी मंदिर, मां कोसगाई, मातिन दाई, मनसा देवी, देवपहरी देवी, सीतामणी स्थित मां वैष्णो दरबार, कटघोरा स्थित दुर्गा मंदिर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में भी लगभग 19 हजार से अधिक मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं। मां जगदंबा का दरबार भक्तों के दीपों और झालरों से जगमगा उठे। सुबह से मंदिर परसिर माता के जयकारे से गुंजायमान होता रहा। सर्वमंगला मंदिर परिसर व आसपास में आपराधिक घटनाओं को रोकने पुलिस विभाग द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंदिरों में माता के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए नवरात्र पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसका लाभ असामाजिक तत्व उठाने के प्रयास में लगे रहते हैं। चैन स्नेचिंग, लूट सहित अन्य अपराधों को रोकने पुलिस विभाग की ओर से कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।प्रतिपदा तिथि पर श्रद्धालुाओं ने मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की अराधना की। श्रद्धालुओं ने जीवन में उत्साह, चमक और प्रसन्नता की कामना की। द्वितीया तिथि मां ब्रम्हचारिणी को समर्पित है। इस दिन श्रद्धालु मां ब्रम्हचारिणी की पूजा-अर्चना कर जीवन में विकास, सद्भावना और ऊर्जा की कामना करेंगे।
बॉक्स
गरबा उत्सव की रहेगी धूम
इधर गरबा उत्सव को लेकर भी श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल है। कोसाबाड़ी, आरपी नगर, एमपी नगर, मुड़ापार, इंदिरा विहार, शिवाजी नगर से लेकर उप नगरीय के बच्चे, युवक-युवतियां और महिलाओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रंग-बिरंगे गरबा के वस्त्र की मांग बढऩे लगी है। इसके लिए बाजार सजकर तैयार हो गया है। श्रद्धालु गरबा नृत्य कर मां जगदंबा की अराधना करेंगी। वहीं पंडाल में पहुंचाने वाले के लिए गरबा उत्सव श्रद्धालुओं आकर्षण का केंद्र रहेगा।
बॉक्स
भव्य पंडाल होंगे आकर्षण का केन्द्र
इस बार शहरी के साथ ही उप नगरीय क्षेत्रों में दुर्गा पूजा और दशहरा उत्सव श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। बालकोनगर में जन सहयोग से रानी विक्टोरिया महल की थीम पर भव्य पंडाल तैयार किया गया है। वहीं अमरैयापारा और महाराणा प्रताप नगर में दक्षिण भारतीय मंदिरों के स्वरूप में पंडाल को सजाए गए हैं। पुराना बस स्टैंड, कोसाबाड़ी, एमपी नगर, साडा कॉलोनी जमनीपाली, एनटीपीसी कॉलोनी कोरबा, जेलगांव कॉलोनी, पं. रविशंकर शुक्लनगर, इंदिरा विहार कॉलोनी टीपी नगर, शारदा विहार कॉलोनी, सीतामढ़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डीडीएम रोड, दर्री रोड, रेलवे स्टेशन, पुरानी बस्ती सहित अन्य स्थानों पर भव्य पंडाल और साज-सज्जा का कार्य किया गया है।
बॉक्स
पर्व पर बेहतर कारोबार की उम्मीद
इधर नवरात्र पर कारोबारियों में खासा उत्साह है। कारोबारियों को त्योहारी सीजन में बेहतर कारोबार की उम्मीद है। इसका असर नवरात्र शुरू होने से पहले ही दिन देखने को मिला। बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। इसके लिए कपड़ा, ऑटोमोबाइल, सराफा कारोबारियों ने नए-नए आकर्षक सामाग्रियां मंगवा चुके हैं और यह सामाग्रियों प्रदर्शनी में लगाए हुए हैं। नवरात्र पर गाडिय़ां और इलेक्ट्रॉनिक्स सामाग्रियां लेने के लिए लोग अभी से शो-रूम व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पहुंच रहे हैं और बुकिंग करा रहे हैं।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This