कोरबा। जिला सीईओ दिनेश कुमार नाग द्वारा जनपद कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत चूंइया में चावल उत्सव ,आवास दिवस एवं रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ग्रामीण जन व हितग्राहियों को इनके बारे में जानकारी के साथ साथ समय पर पूर्ण किए आवास हितग्राहियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर के तहत चूईया में पहाड़ी कोरवाओं एवं बिरहोर लोगों के घरों में लग रहे सौर पैनल के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही मनरेगा के नाम परिवर्तन वीबी जी राम जी के बारे में भी विस्तृत रूप से समझाया गया।ग्रामीण जनों की समस्याओं को भी समुचित निराकरण किया गया। वही इस अवसर पर जनपद मुख्यकार्यपालन अधिकारी खगेश निर्मलकर सहित जिला आवास समन्वयक व ब्लॉक आवास समन्वयक सरपंच उपसरपंच, सचिव रोजगार सहायक व बड़ी संख्या में हितग्राहियों की उपस्थिति रही।
![]()

