Monday, March 17, 2025

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया 3 लाख कीमती आभूषण, कोरबा पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता

Must Read

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया 3 लाख कीमती आभूषण, कोरबा पुलिस को चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता                         

कोरबा। आचार संहिता लागू होने के साथ ही शांतिपूर्ण मतदान कराने पुलिस अमला अलर्ट हो गया है। पुलिस द्वारा लगातार सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग पॉइंट पर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में मानिकपुर चौकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3 लाख से अधिक के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध कैश फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का व थाना प्रभारी कोतवाली रूपक शर्मा के मार्गदर्शन और चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान पटेल पारा कोरबा निवासी मनोज मैटी पिता कोकिल मैटी के पास गला हुआ सोना और सोने चाँदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। उक्त सोने चाँदी का बिल प्रस्तुत करने मनोज मैटी को कहा गयाा। बिल प्रस्तुत न कर पाने पर गला हुआ सोना व सोने का आभूषण 34 ग्राम तथा चांदी के आभूषण 1.926 किलोग्राम कुल कीमती तीन लाख छ: हजार को धारा 102 के तहत जप्त किया गया। इससे पूर्व दर्री पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में चांदी के पायल बरामद किए थे। पुलिस चेकिंग के दौरान अनजान व्यक्ति पुल के नीचे थैली में भरे चांदी के पायल को फेंक कर भाग गया था।

बॉक्स
सड़क पर उतरे डीएसपी और कोतवाल

कोरबा। नए एसपी जितेंद्र शुक्ला द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा विधानसभा के चुनावी माहौल को देखते हुए वाहनों में आपत्तिजनक सामानों का परिवहन न हो इसके लिए सख्त वाहन चेकिंग किये जाने के निर्देश के बाद सघन जांच की जा रही है। शहर कोतवाल रूपक शर्मा अपने मातहतों के साथ सडक़ों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग में जुट गए हैं। गत रात्रि की गई कार्रवाई में छोटे-बड़े 12 वाहनों पर कोतवाली स्टाफ द्वारा मोव्ही एक्ट की कारवाई की गई। इसी तरह एसपी के आदेशों के परिपालन में डीएसपी यातायात शिवचरण सिंह परिहार अपने मातहत एएसआई मनोज राठौर, तरूण जायसवाल, सुदामा पाटले, ईश्वरी लहरे, प्रधान आरक्षक बृजेंद्र केला, आरक्षक अजय राजवाड़े व अन्य के साथ सडक़ों पर उतरकर छोटे-बड़े वाहनों के विरूद्ध मोव्ही एक्ट की कार्रवाई करने मोर्चा संभाल लिया है।

Loading

Latest News

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लाक...

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव...

More Articles Like This