Wednesday, January 28, 2026

छत के गमले में बैठा था अजगर, किया गया रेस्क्यू

Must Read

छत के गमले में बैठा था अजगर, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। जिले के 15 ब्लॉक झरना पारा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। स्थानीय लोगों ने एक घर की छत पर करीब 8 से 10 फुट लंबा अजगर साँप देखा। अचानक इतने बड़े साँप को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और भीड़ जमा हो गई।
लोगों ने तुरंत सर्प मित्र उमेश यादव को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सर्प मित्र टीम मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित काबू में किया। सर्प मित्र ने बताया कि अजगर भूखा था और बारिश के मौसम में अक्सर यह खुले इलाकों या घरों के पास दिखाई देते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का जहर नहीं होता पर यह अपने शिकार की दम घोटकर मारने की क्षमता रखता है। साँप को पकडऩे के बाद वन विभाग को सूचित करके सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। तब जाकर मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली और रेस्क्यू टीम का आभार जताया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि कभी भी घर या खेतों के आसपास साँप दिखाई दे तो घबराएँ नहीं, साँप को नुकसान न पहुँचाएँ और तुरंत स्नेक रेस्क्यू या वन विभाग को सूचना दें।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This