छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ ने मुख्य अभियंता से की मुलाकात
कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ कोरबा पूर्व के प्रतिनिधियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत होने पर संजीव कंसल से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। कर्मचारी समस्याओं से अवगत कराते हुए सहयोग की अपेक्षा की गई। इस दौरान अति. मुख्य अभियन्ता एल.एन.सूर्यवंशी, अध्यक्ष एस एस खूंटे, सचिव संदीप राठौर, उपाध्यक्ष जी पी राजवाड़े, प्रदेश पदाधिकारी पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा चौहान, ,संदीप हलवाई, संजय दिव्य, सुहिरद कुमार डेविड इत्यादि उपस्थित रहे।