Wednesday, March 12, 2025

छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला गिरफ्तार

Must Read

छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला गिरफ्तार

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह के निकट अभयपुर में रहने वाली दो नाबालिग छात्राओ के साथ जंगल में आपत्तिजनक हरकत को अंजाम देने और इसका वीडियो बनाने वाले आरोपी पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ढेलवाडीह निवासी सलीम उर्फ सोनू खान पिता शकील 35 वर्ष इन दोनों बच्चियों को बहला-फुसला कर उनके ढेलवाडीह स्थित स्कूल से मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले आया और बीच रास्ते में जंगल में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। इस घटना से पीडि़त बच्चियों के परिजनों एवं ग्रामवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त हुआ और ग्रामीणों ने सोनू खान के घर के सामने शुक्रवार शाम को घेराव कर दिया था। उंसके चिकन सेंटर में भी तोड़फोड़ कर गुस्सा उतारा गया। बवाल मचने की सूचना पर कटघोरा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गई। दोनों पीडि़त छात्राओं बयान दर्ज कर आरोपी सलीम उर्फ सोनू के विरुद्ध धारा 354 व पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किए जाने की जानकारी मिली है।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This