Sunday, January 25, 2026

जमीन पर कब्जा करने पहुंचे भू विस्थापित, दी गई समझाइश

Must Read

जमीन पर कब्जा करने पहुंचे भू विस्थापित, दी गई समझाइश

कोरबा। चार दशक पहले जमीन अर्जित करने के बाद रोजगार और बची हुई जमीन की क्षतिपूर्ति को लेकर आंदोलन कर रहे एनटीपीसी के भू विस्थापित अब नए तरीके से विरोध जता रहे है। अपनी जमीन पर काबिज होने का ऐलान करने और आगे कदम बढ़ाने के बाद एनटीपीसी प्रबंधन के साथ-साथ प्रशासन हरकत में आ गया। इस मामले में कटघोरा में एसडीएम के साथ दोनों पक्षों की बैठक होगी। तब तक के लिए विस्थापितों को धरना नहीं करने के लिए कहा गया है। चारपारा क्षेत्र के विस्थापित अपनी समस्याओं को लेकर कोरबा के तानसेन चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 22 अप्रैल से उन्होंने अपने प्रदर्शन की शुरुआत की और समस्या का समाधान करने की मांग की। अलग-अलग स्तर पर इस दिशा में दबाव बनाने पर भी कोई परिणाम सामने नहीं आए। जिसके बाद विस्थापितों ने अपनी जमीन पर काबिज होने का ऐलान किया और एनटीपीसी पहुंच गए। उनके इस पैतरे से अधिकारी सख्ते में आ गए। किसी तरह लोगों को समझाइश दी गई। इसलिए उन्होंने अगला कदम उठाने के निर्णय को फिलहाल बंद कर दिया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस बल को यहां तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना होने पाए।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This