जय भारत स्कूल में कार्निवाल का आयोजन
कोरबा। जय भारत स्कूल में शनिवार को कार्निवाल उत्सव मनाया गया। इसमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों और खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निर्देशक आशुतोष कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक, प्राचार्य विकास रंजन प्रधान व मैनेजर कुणाल महापात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।