जर्जर सडक़ को लेकर भाजपा करेगी हरदीबाजार में चक्काजाम
कोरबा। हरदीबाजार से लगे ग्राम रलिया, भलहरी, मुड़ापार, सराई सिंगार, अमगाव, कोरबी, धतुरा, भिलाईबाजार, छिंदपुर आदि गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। खासकर क्षेत्र की सडक़ें जर्जर है। जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी कोरबा क्षेत्र जिला उपाध्यक्ष (पि.व.) उत्तम पटेल के नेतृत्व में ग्रामवासियों के द्वारा चक्काजाम की चेतावनी दी गई है। ग्रामीणों ने श्री पटेल को अवगत करते हुए बताया था कि हरदीबाजार सराई सिदार चौक से दीपका जाने वाली बाईपास रोड है, जो आवागमन का एकमात्र साधन है। उक्त मार्ग पर एसईसीएल से कोयला लोड भारी भरकम वाहनों का आना जाना बना हुआ है। मार्ग में बड़े बड़े गढ्ढे हो गये हैं। उनके द्वारा पूर्व में अनेक बार मार्ग का मरम्मत कराने के लिए शासन-प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। उसके बाद भी आज तक मार्ग का मरम्मत नहीं कराया गया है। जिस कारण आमजनों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। साथ ही आए दिन सडक़ दुर्घटना होते आ रहा है और कई लोग अकाल काल के गाल में समा चुके है। सडक़ के जर्जर व उसमें बड़े गढ्ढे होने से हरदीबाजार से दीपका का मार्ग कट कर अलग हो गया है, जिस कारण आम लोगों सहित हरदीबाजार क्षेत्रवासियों को पृथक से 20-25 कि.मी. की दूरी से आना जाना पड़ रहा है। स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, कर्मचारियों, आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए क्षेत्र के लोग आक्रेशित है। उत्तम पटेल के अगुवाई में 21 अगस्त को हरदीबाजार सराई सिंगार चौक के पास भारी संख्या में उपस्थित होकर चक्का जाम करने के लिए एकजुट हो गए हैं। श्री पटेल के द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई है।
![]()




























