Thursday, January 22, 2026

जल ,जंगल, जमीन व स्थानीय मुद्दों को लेकर आप ने निकाली छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा

Must Read

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आम आदमी पार्टी जिला इकाई के द्वारा छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा का आगाज किया गया। यात्रा की शुरुआत रामपुर विधानसभा के करतला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरचूआं से की गई। यात्रा का समापन ग्राम बोकरदा में किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। जिला अध्यक्ष रिचर्ड डेविड लोगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ बचाओ यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि गांव-गांव तक पहुंच कर लोगों को पार्टी के नीतियों से अवगत कराना तथा प्रदेश में फैली विसंगतियों को लेकर जन जागरूकता लाना। यह यात्रा हर विधानसभा के ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक गांव में निकल जाएगी। प्रदेश संगठन मंत्री जलाल राठिया ने बताया कि राज्य सरकार जनता की लगातार हितों की लगातार अनदेखी कर रही है। जन, जंगल, जमीन, के साथ तमाम संसाधनों को पूंजी पतियों के हाथ में सौंपा जा रहा है । राज्य सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में है और विपक्ष तमाशबीन बना हुआ है ।यात्रा में लोकसभा महासचिव शत्रुघन साहू, उपाध्यक्ष भूषण कुर्रे, महिला विंग जिला प्रभारी लता सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गुरुवार सिंह गभेल, संतोष गभेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This