Thursday, January 22, 2026

जल संरक्षण को लेकर क्लस्टर स्तर पर दिया जा रहा प्रशिक्षण,मोर गांव मोर पानी अभियान का हुआ शुभारंभ

Must Read

जल संरक्षण को लेकर क्लस्टर स्तर पर दिया जा रहा प्रशिक्षण,मोर गांव मोर पानी अभियान का हुआ शुभारंभ

 

कोरबा। जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत करतला एवं पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत सैला में आज मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत जल संरक्षण एवं संवर्धन पर केंद्रित क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम पंचायत करतला एवं सैला क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व पंचायत कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के महत्व को विस्तार से समझाया गया।उपस्थित प्रतिनिधियों ने जल संरचनाओं जैसे वाटर हार्वेस्टिंग, सोक पिट,आदि के निर्माण को लेकर संकल्प लिया और इसके तकनीकी पक्षों की जानकारी प्राप्त की। सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत मोर गांव मोर पानी अभियान के तहत क्लस्टर स्तरीय प्रशिक्षण 2 से 6 जून तक जिले के सभी पांच विकासखंडों के विभिन्न क्लस्टर में चरणबद्ध रूप से आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्राम स्तर पर जल संकट की चुनौतियों से निपटने हेतु स्थायी समाधान सुनिश्चित करना है।प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला पंचायत कोरबा के मार्गदर्शन में क्लस्टर स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि मोर गांव मोर पानी अभियान ग्रामीण सहभागिता से जल संरक्षण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जिससे आने वाले समय में पेयजल संकट और कृषि जल उपलब्धता की समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलेगी। प्रशिक्षण में जनपद सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक मास्टर ट्रेनर्स, विकासखंड समन्वयक एनआरएलएम, महिला स्व सहायता समूह ,सचिव, एवं रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This