Thursday, January 22, 2026

जल्द शुरू होंगे शहर में दो ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, स्मृति उद्यान व मल्टीलेवल पार्किंग के सामने बनाया गया है शेड, इलेक्ट्रिक वाहनों के मालिकों को मिलेगी राहत

Must Read

कोरबा। शहर में प्रदूषण कम करने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत ई-चार्जिंग स्टेशन की सुविधा शुरू की जा रही है। उपकरण पहुंचने के बाद इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है, नए साल में सुविधा शुरू करने की तैयारी है। बड़े शहरों की तर्ज पर जल्द शहर के दो स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहनों में लगे बैटरी की चार्जिंग करने के लिए ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलने लगेगी।
नगर निगम द्वारा 45 लाख रुपए की लागत से शहर के स्मृति उद्यान व मल्टीलेवल पार्किंग के सामने ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए शेड बनाया गया है। जहां बिजली कनेक्शन का कार्य भी पूरा हो चुका था। वहीं अब चार्जिंग के लिए उपकरण भी पहुंच गए हैं। जिनके इंस्टॉलेशन के साथ ही शेड के साज-सज्जा की तैयारी चल रही है। सुविधा होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रेणी में आने वाले दोपहिया वाहनों के अलावा कार व ई-रिक्शा की घर के बाहर फटाफट चार्जिंग होने लगेगी जिससे वाहन मालिकों को चार्जिंग के लिए घर के भरोसे ही नहीं रहना होगा। सबसे ज्यादा राहत ई-रिक्शा चालकों को होगी, जिन्हें अभी कुछ फेरा लगाने के बाद बैटरी चार्जिंग के लिए घर की दौड़ लगानी पड़ती है।

Loading

Latest News

मेडिकेयर स्कीम से अफसर-कर्मियों के इलाज में रिस्क कवर का अंतर, अफसरों के लिए सालाना 25 लाख तो कर्मियों को मिल रहा 8 लाख...

कोरबा। कोल इंडिया की सहयोगी कंपनियों से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर...

More Articles Like This