Thursday, November 21, 2024

जिले में एक हजार से अधिक घरों में लगे स्मार्ट मीटर, 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के मकानों में लगना है मीटर

Must Read

जिले में एक हजार से अधिक घरों में लगे स्मार्ट मीटर, 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के मकानों में लगना है मीटर

कोरबा। जिले में भी बिजली चोरी रोकने बिजली वितरण विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर की योजना शुरू की है। इसमें 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं के मकानों में स्मार्ट मीटर लगेंगे। कोरबा तुलसीनगर जोन से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत हुई है। जोन अंतर्गत आने वाले कोहडिय़ा, ढोढ़ीपारा, कृष्णा नगर व गायत्री नगर के मकानों में नए मीटर लगाने नगर का काम तेजी से चल रहा है। अब तक 1 हजार से अधिक मकानों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा चुका है। हालांकि अभी नए मीटर में रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अभी फिलहाल पहले की तरह ही रीडिंग करके बिल भेजा जाएगा। अधिकांश क्षेत्र में नए मीटर लगने के बाद रिचार्ज सिस्टम लागू किया जाएगा। वितरण विभाग के अधिकारियों के बताया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाली ठेका कंपनी को जिले के शहरी क्षेत्र में 1 लाख 25 हजार और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1 लाख नए मीटर लगाना है। इसके लिए कंपनी को 2 साल का समय मिला है। ठेका कंपनी द्वारा निर्धारित समय से पहले ही कार्य पूरा हो सके, इसके लिए पेटी में ठेका दिया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेका कंपनी को पूर्व में कई राज्यों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का अनुभव है। कोरबा में शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर जोन से स्मार्ट मीटर लगाने की शुरुआत हो चुकी है। जोन अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। कार्य में जल्द तेजी आएगी, जिसके साथ दूसरे जोन में भी स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएगा।

Loading

Latest News

अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश का नहीं हो रहा पालन, मरीजों से जांच व इलाज के नाम पर वसूल रहे...

अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश का नहीं हो रहा पालन, मरीजों से जांच व इलाज...

More Articles Like This