Friday, September 12, 2025

जीएम कार्यालय के सामने खाट पर लेटकर प्रदर्शन, कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ महिलाओं ने फिर खोला मोर्चा

Must Read

जीएम कार्यालय के सामने खाट पर लेटकर प्रदर्शन, कुसमुंडा प्रबंधन के खिलाफ महिलाओं ने फिर खोला मोर्चा

 

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य गेट पर एक बार फिर आंदोलन में ग्रामीण डट गए हैं। तालाबंदी कर गेट के सामने खाट लगा व बर्तन रखकर रोजगार की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। अपनी मांगों को बुलंद करते हुए महिलाओं ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। आंदोलन से एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों को सख्ते में ला दिया है। आंदोलन कर रही महिलाओं द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वे विगत 22 वर्षों से भूमि के एवज में मिलने वाले रोजगार के लिए प्रयासत् हैं, लेकिन एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा बार-बार गुमराह व झुठा आश्वासन दिया जा रहा है। जिससे वे मानसिक एवं आर्थिक स्थिति से त्रस्त हो चुके हैं। उनका कहना है कि हम लोग एसईसीएल कार्यालय में जानकारी के लिए जाते हैं, तो कुछ भी नहीं बताया जाता है, न ही सूचना का अधिकार मिलता है। डांट-फटकार कर बाहर निकाल दिया जाता है।एसईसीएल कुसमुण्डा प्रबंधन, जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत है, ताकि जमीन देने वाले ग्रामीण आवाज न उठा सकें। ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस को सामने लाकर ग्रामीणों को दबाया जाता है। ताकि भू-विस्थापित किसान एसईसीएल के ऊपर कोई दबाव न डाले। दबाव डालने वालों को जेल भेज दिया जाता है। संजय दुबे (सिक्योरिटी गार्ड) के द्वारा एफआईआर दर्ज करवा दिया जाता हैं। अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत 8 से 10 सितंबर तक खदान से कोल उत्पादन ठप्प, जीएम ऑफिस के सामने मेन व छोटा गेट में ताला बंदी कर धरना प्रदर्शन की बात उन्होंने कही है। सोमवार सुबह से उनका आंदोलन शुरू हो गया था।

Loading

Latest News

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा

नगर निगम आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती की सकरी गलियों में किया भ्रमण, सफाई कार्यो का लिया जायजा कोरबा। नगर...

More Articles Like This