Thursday, November 21, 2024

जेबीसीसीआई- 11 की मानकीकरण समिति का हुआ पुनर्गठन

Must Read

जेबीसीसीआई- 11 की मानकीकरण समिति का हुआ पुनर्गठन

कोरबा। कोल इंडिया (सीआईएल) ने जेबीसीसीआई- 11 की मानकीकरण समिति (स्टैंडराइजेशन कमेटी) का पुनर्गठन किया है। यह पुनर्गठन एचएमएस द्वारा नए सदस्य का नामांकन प्रस्तुत किए जाने के बाद किया गया है। मानकीकरण समिति सहित सब कमेटियों की भी सूची कोल इंडिया प्रबंधन ने जारी की है। कोल इंडिया के कार्मिक निदेशक विनय रंजन को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कोल इंडिया की सहयोगी कंपनियों के कार्मिक निदेशक को सदस्य बनाया गया है। बीएमएस से मजरूल हक अंसारी, सुधीर एच, एचएमएस से नाथूलाल पांडे, शिवकुमार यादव, एटक से रमेन्द्र कुमार और सीटू से डीडी रामानंदन शामिल है।

Loading

Latest News

40 क्रेडिट स्कोर पर विद्यार्थी होंगे पास, नई शिक्षा नीति में अंक के बजाए ग्रेड सिस्टम

40 क्रेडिट स्कोर पर विद्यार्थी होंगे पास, नई शिक्षा नीति में अंक के बजाए ग्रेड सिस्टम   कोरबा। नई शिक्षा नीति...

More Articles Like This