Thursday, March 13, 2025

जोगेश ने राजस्व मंत्री को एल्यूमिनियम पार्क का वादा दिलाया याद

Must Read

जोगेश ने राजस्व मंत्री को एल्यूमिनियम पार्क का वादा दिलाया याद


कोरबा। भाजपा नेता जोगेश लांबा ने राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को एल्यूमिनियम पार्क का वादा दिलाया है। इस संबंध में उन्होंने राजस्व मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि औद्योगिक नगरी कोरबा जहाँ कोयला, बिजली, एल्यूमिनियम जैसे अनेकों औद्योगिक प्लॉट स्थापित है। जिसे देखते हुए उद्योगों व व्यापारी वर्गों के साथ साथ रोजगार बढ़े इस उद्देश्य से आपने पूर्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लगातार और चौक-चौराहो, विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों व विधानसभा सत्रों में एल्यूमिनियम पार्क के विषय को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाया। प्रेस कान्फ्रेस व प्रेस के कार्यक्रमों में भी लगातार भाजपा सरकार व उनके मंत्रियों से कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना की मांग उठाते रहे हैं और आरोप लगाते रहे कि भाजपा सरकार व उनके मंत्री कोरबा जिले की आम जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। छलावा कर रहे है और उनका सैद्धांतिक हक छीन रहे है। सब कुछ उपलब्ध होने के बावजूद कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना नहीं कर रहे, ऐसा आरोप आप हमेशा अपने विधायक के कार्यकाल में लगाते रहे हैं।
जोगेश ने पत्र में कहा है कि वर्तमान समय प्रदेश में आपकी कांग्रेस की सरकार है और उस सरकार में आप स्वयं राजस्व मंत्री है। आपके सरकार को लगभग 4 वर्ष आठ माह पूर्ण होने को है, परन्तु आपके द्वारा एल्यूमिनियम पार्क की स्थापना के संबंध में कभी भी कही पर भी चर्चा या जिक्र नहीं किया जाता, जो कोरबा क्षेत्र के लिए बड़ी विडम्बना की बात है। जब आप विधायक थे तो विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि भाजपा सरकार कोई काम नही कर रही और कोरबा की जनता के साथ अन्याय कर रही है। अब ऐसा प्रतीत होता है कि आपने विधायक रहते भाजपा सरकार के वक्त मजदूरों, व्यापारियों एवं लघु उद्यमियों के बीच अपनी सस्ती लोकप्रियता की ख्याति प्राप्त करने के लिए एल्यूमिनियम पार्क-एल्यूमिनियम पार्क का राग अलापते रहे, जबकि आप स्वयं 4 वर्ष आठ माह से राजस्व मंत्री है। आपको पूरा अधिकार प्राप्त है, आप ही का राजस्व विभाग है। आपकी सरकार का पाँचवा और अंतिम बजट भी पेश हो गया, लेकिन उस बजट में भी आप कोरबा की जनता को आश्वस्त नहीं कर पाए। अब आखरी मानसून सत्र भी खत्म हो गया है। कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी घोषणा पत्र (लालीपाप ) के वादों को ही पूरा करने में असमर्थ रही है। पवित्र गंगाजल उठाकर झूठी कसमें वादे भी छलावा साबित हुए। एक तरफ आपके साथी और आप स्वयं अपने आपको दबंग नेता कहते है, लेकिन अब कोरबा क्षेत्र की आम जनता समझ गई है कि इस झूठे विषय (एल्यूमिनियम पार्क) को लेकर आप घोषणा वीर साबित हुए हैं।

Loading

Latest News

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर की बढ़ोत्तरी

एसईसीएल ने किया 336 मिलियन क्यूबिक मीटर किया ओवरबर्डन उत्पादन, गत वर्ष की तुलना में 32.37 मिलियन क्यूबिक मीटर...

More Articles Like This