Wednesday, January 21, 2026

टीईटी 1 फरवरी को: आधी बांह के ही कपड़े पहनकर आएं, परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व बंद कर दिए जाएंगे मुख्य द्वार

Must Read

कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 1 फरवरी को दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए है। व्यावसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हल्के रंग की आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। काले, गहरे नीले, गहरा हरा, जामुनी, मैंरून, बैंगनी रंग और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट के) अनुमति होगी। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने के 2 घण्टे पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा, ताकि उनका मंडल के निर्देशानुसार फ्रिस्किंग (भौतिक रूप से जांच) तैनात महिला और पुरुष पुलिस कर्मी द्वारा और मूल फोटो युक्त पहचान पत्र से सत्यापन किया जा सके। निर्देश के अनुसार पहचान पत्र की फोटोकॉपी या अन्य किसी साधन में सुरक्षित मान्य नही होगी। मंडल के निर्देशों के अनुसार सभी परीक्षार्थियों को अपने लिये निर्धारित परीक्षा केंद्र का प्रत्यक्ष अवलोकन करलें। परीक्षा दिवस को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व ही मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे। 1 फरवरी को प्रथम पाली सुबह साढ़े 9 बजे से प्रारम्भ होगी। इसलिए 30 मिनट पूर र पूर्व सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, इसी तरह द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से प्रारम्भ होगी, 30 मिनट पूर्व दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल के निर्देशानुसार परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हल्के रंग की आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आना होगा। काले, गहरे नीले, गहरा हरा, जामुनी, मैंरून, बैंगनी रंग और गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित होगा। केवल साधारण स्वेटर (बिना पॉकेट के) अनुमति होगी। सुरक्षा जांच के समय स्वेटर को उतार कर सुरक्षाकर्मी से जांच करना होगा स्वेटर हेतु हल्के रंग व आधे बाँह का बंधन नहीं होगा। इसके अतिरिक्त फुटवियर के रूप में केवल चप्पल पहन कर आने की अनुमति होगी एवं कान में किसी भी प्रकार की आभूषण पहनना वर्जित रहेगा।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास...

More Articles Like This