Saturday, January 24, 2026

ट्रिपल राइडिंग पर विशेष अभियान में 96 दोपहिया वाहनों के काटे गए चालान

Must Read

कोरबा। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शहर और जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग (तीन सवारी बैठाने) के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, नियम विरुद्ध तीन सवारी बैठाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं आम नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संचालित किया गया।अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस एवं थाना चौकी स्टाफ द्वारा प्रमुख मार्गों, व्यस्त चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग की गई, जिसमें कुल 96 दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग करते पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई। अभियान के तहत कटघोरा, बालको और कोतवाली थाना क्षेत्र में अधिकतम 17, 13 और 13 वाहनों का चालान किया गया। ऐसे कृत्य न केवल मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन हैं, बल्कि वाहन की संतुलन क्षमता, ब्रेकिंग व नियंत्रण को प्रभावित कर गंभीर दुर्घटना का कारण भी बनते हैं। पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ट्रिपल राइडिंग पर सख्त और निरंतर कार्रवाई की जाएगी, तथा बार बार नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Latest News

मिट्टी के ढेर से टकराकर पलटी कार, चालक घायल, कुसमुंडा मार्ग पर अंधेरा और अधूरा निर्माण कार्य बन रहा काल

कोरबा। कुसमुंडा मार्ग पर अंधेरा और अधूरा निर्माण कार्य लोगों के लिए काल बनता जा रहा है। सड़क के...

More Articles Like This