Thursday, March 13, 2025

ट्रेनों से हटेगा स्पेशल का तमगा, कम लगेगा किराया

Must Read

ट्रेनों से हटेगा स्पेशल का तमगा, कम लगेगा किराया

कोरबा। एक जनवरी से स्पेशल बनकर चलने वाले ट्रेनों के नंबरों में बदलाव किया जाएगा। इनमें 24 ट्रेनें ऐसी हैं जो बिलासपुर से छूटती व गुजरती हैं। कोरोनाकाल से यह ट्रेनें स्पेशल बनकर चल रही थीं, इस वजह से नंबर भी बदल दिया गया था। लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है। इसलिए रेलवे ने इन ट्रेनों को पुराने नंबर से चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए एक महीने पहले ही उन 124 ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। वर्तमान में रेल प्रबंधन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के नाम पर यात्रियों से अधिक वसूली कर रहे हैं। लोकल के नाम पर यात्रियों से एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लिया जा रहा है। बाकी मेमू और अन्य ट्रेनों में भी किराए में बढ़ोतरी हुई है। अब इन बढ़े हुए किराए को कम करने के लिए 1 जनवरी 2025 से स्पेशल ट्रेनों के आगे से नंबर बदलकर उन्हें पहले जैसे नंबर के साथ चलाया जाएगा। इससे किराए में भी कमी आएगी।
बॉक्स
इन ट्रेनों में मिलेगी राहत
0 08210-बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल
0 68727-08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल
0 68731-08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल
0 68732-08733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल
0 68733-08734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल
0 68740-08745 गेवरारोड-रायपुर मेमू स्पेशल
0 68745-08746 रायपुर-गेवरारोड मेमू स्पेशल

Loading

Latest News

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई

शादीशुदा प्रेमिका के घर घुसकर प्रेमी ने की पिटाई कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमी ने प्रेमिका के घर में...

More Articles Like This