Saturday, March 15, 2025

ठंड के आगमन के साथ गुलजार हुआ कॉफी प्वाइंट, पहाड़ और जंगलों में कोहरा व घाटियों का सफर है बेहद रोमांचक

Must Read

ठंड के आगमन के साथ गुलजार हुआ कॉफी प्वाइंट, पहाड़ और जंगलों में कोहरा व घाटियों का सफर है बेहद रोमांचक

 

कोरबा। जिले का कॉफी प्वाइंट ठंड के मौसम में एक अद्वितीय अनुभव प्रदान करता है। यह न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि एक ऐसा स्थान है जहां लोग प्रकृति के बीच सुकून और आनंद का अनुभव कर सकते हैं। जैसे-जैसे ठंड का मौसम दस्तक दे रहा है, औद्योगिक नगरी कोरबा का प्रसिद्ध कॉफी प्वाइंट पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। यह स्थान न केवल कॉफी प्रेमियों के लिए एक पसंदीदा स्थल है, बल्कि उन सभी के लिए भी एक आदर्श जगह है जो ठंड में पहाड़ों और जंगलों की खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं। प्रदूषण से ग्रस्त शहर के बीच यह स्थान सुकून भरे पल बिताने के लिए एक अनोखी जगह बन गया है। बालको की पहाड़ी पर स्थित यह कॉफी प्वाइंट किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है। यहां की ठंडी हवा, हरे-भरे पेड़ और सुंदर नजारे पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। खासकर बारिश के बाद ठंड के मौसम में, जब पहाड़ों और जंगलों में कोहरा छा जाता है, तो घाटियों का दृश्य और भी मनोरम हो जाता है। ठंडी हवाओं के बीच चाय या कॉफी का आनंद लेना अपने आप में एक अनोखा अनुभव होता है। ठंड के मौसम में यहां आने वाले पर्यटक शांति और प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाते। पहाड़ों की ऊंचाई से घाटियों में फैले कोहरे का दृश्य एक जादुई दुनिया का एहसास कराता है। यह अनुभव उन्हें प्रकृति के और करीब ले जाता है, जहां वे प्रदूषण और शोर से दूर सुकून का आनंद लेते हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This