Friday, January 23, 2026

ठंडी का सितम, एक ग्रामीण की हुई मौत, यात्री प्रतिक्षालय में पड़ी मिली लाश

Must Read

कोरबा। ठंडी का सितम बढ़ गया है। अब ठंड से एक ग्रामीण की मौत की खबर सामने आई है। दीपका थानांतर्गत ग्राम पंचायत कसईपाली के ग्रामीण प्रतिदिन की तरह अपने अपने काम पर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर सलिहापारा के यात्री प्रतिक्षालय पर पड़ी, जहां एक ग्रामीण पड़ा था। उसके हाथ पांव अकड़े हुए थे, जिससे उसकी मौत की पुष्टि हुई। प्रतिक्षालय में लाश मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। मामले से सरपंच उमा बाई मरकाम ने डॉयल 112 को अवगत कराया। सूचना मिलते ही डॉयल 112 के अलावा दीपका थाने में पदस्थ एएसआई खगेश राठौर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया। इस दौरान मृतक के पेंट की जेब से पर्स मिला, जिसमें एक चुटका रखा हुआ था। इस चुटके में हर प्रसाद भैना सरईसिंगार लिखा हुआ था। जिससे मृतक की पहचान हुई। खबर मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मृतक सरईसिंगार निवासी हर प्रसाद भैना 55 वर्ष है। वह षष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने रलिया गया हुआ था, जहां से देर रात करीब 30 किलोमीटर दूर गांव जाने पैदल ही रवाना हुआ था। वह थकान के कारण खुले प्रतिक्षालय में सो गया होगा। चूंकि ठंड अत्यधिक थी, लिहाजा ठंड के कारण ही उसकी मौत हो गई होगी। बहरहाल पुलिस भी ग्रामीण की मौत की वजह ठंड को मान जांच में जुट गई है।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This