Saturday, January 24, 2026

ठेका कर्मी के मकान में हुई चोरी

Must Read

ठेका कर्मी के मकान में हुई चोरी

कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। चोरों ने दीपका के वार्ड क्रमांक-एक गोबरघोड़ा स्थित एक सूने मकान में घुसकर सोने-चांदी की जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। इसकी कीमत लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। इसके अलावा चोर गुल्लक में रखे लगभग 90 हजार रुपए भी ले गए। बताया जाता है कि गोबरघोड़ा में दीपका के एक ठेका कंपनी में काम करने वाले अशोक राय का मकान है। वह भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ खरसिया गए थे। गोबरघोड़ा के मकान में ताला लगा था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। घर से पुस्तैनी हार, कान का सेट, झुमका, मांगटीका, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, सोने की दो अंगूठी और चांदी के जेवरात भी ले गए।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This