Saturday, October 4, 2025

ठेका कामगारों के बोनस भुगतान में अभी इंतजार, जिले की खदानों में 10 हजार से अधिक ठेका श्रमिक हैं कार्यरत

Must Read

ठेका कामगारों के बोनस भुगतान में अभी इंतजार, जिले की खदानों में 10 हजार से अधिक ठेका श्रमिक हैं कार्यरत

कोरबा। एसईसीएल के कोरबा, गेवरा, दीपका तथा कुसमुंडा क्षेत्र में लगभग 10 हजार से अधिक ठेका कर्मचारी कार्यरत हैं। नियमित कर्मियों के साथ ही आउटसोर्सिंग से लगे मजदूरों का भी बोनस तय कर दिया गया। इस संबंध मे आदेश भी जारी कर दिया है। कोल इंडिया के ठेका कर्मचारियों को भी बोनस का भुगतान किया जाएगा, लेकिन ठेका कर्मचारियों को इसके लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
ठेका कर्मियों को दीपावली पहले तक बोनस का भुगतान करने का आदेश जारी हुआ है। ऐसे में बोनस नहीं मिलने से ठेका श्रमिकों की दशहरा फीकी रहेगी। लेकिन दीपावली में राहत रहेगी। पिछले दिनों मानकीकरण कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों में काम करने वाले कोयला कर्मचारियों को बोनस के तौर परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड(पीएलआर) का भुगतान उनके खातों में कर दिया गया है। इसके साथ ही कोल इंडिया की कंपनियों में खनन और गैर खनन कार्यों में नियोजित ठेका कामगारों को भी बोनस देने का निर्णय लिया गया है। लेकिन ठेका कामगारों को बोनस के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। ठेका कर्मियों को बोनस के संबंध में जारी आदेश के अनुसार खदानों में कार्यरत ठेका कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड इंटेंसिव (पीएलआई) स्कीम के अंतर्गत बोनस का भुगतान किया जाएगा। इसी तरह गैर खनन कार्यों में नियोजित ठेका कर्मचारियों को बोनस एक्ट 1965 के प्रावधानों के अनुसार बोनस दिया जाएगा। जारी आदेश में कहा गया है कि ठेका कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रमिकों को बोनस का भुगतान दीपावली से पहले हो जाए। कोल इंडिया के समान ही एसईसीएल कंपनी में ठेका मजदूरों को बोनस भुगतान किया जाएगा।

Loading

Latest News

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस के सामने देना था धरना, अपने ही सरकार के खिलाफ……

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम को रायपुर में किया नजरबंद, सीएम हाउस के सामने देना था धरना, अपने ही सरकार के...

More Articles Like This