डरा धमका रहा युवक पकड़ाया
कोरबा। सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत अक्सर लोगों का भयादोहन करने वाले शातिर बदमाश गणेश सागर को गिरफ्तार कर 25-27 आर्म्स एक्ट के मामले में पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीसागरपारा निवासी गणेश सागर 30 वर्ष पिता मंगलराज सागर आए दिन मोहल्ले एवं पुरानी बस्ती तथा सीतामणी इमलीडुग्गू क्षेत्र में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते चला आ रहा था। आचार संहिता लागू होने के बाद वरिष्ठ उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली टीआई रूपक शर्मा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कोतवाली में पदस्थ एएसआई अजय सिंह ठाकुर ने हमराह आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, नवरतन सिदार, श्याम सिदार के साथ घेराबंदी कर उसे पकड़कर तलवार जब्त कर लिया।