Monday, March 17, 2025

डीएवी स्कूल में निकला सांप, मचा हडक़ंप

Must Read

डीएवी स्कूल में निकला सांप, मचा हडक़ंप

कोरबा। बारिश के मौसम में अक्सर कीड़े-मकौड़ों के अलावा सांप-बिच्छु जैसे जहरीले जीवों का खतरा बढ़ जाता है। ये जीव बारिश के दौरान अपने बिलों से बाहर निकलकर सुरक्षित जगहों की तलाश करते हैं। एसईसीएल कॉलोनी डीएवी पब्लिक स्कूल कोरबा में जहरीला नाग निकलने से हडक़ंप मच गया। काला नाग देखकर स्कूल के सभी लोग सकते में आ गए। स्नैक कैचर ने मशक्कत के बाद सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ा गया।घटना गुरुवार सुबह की है। जहां एसईसीएल डीएवी स्कूल में जहरीला सांप को देखकर सभी दहशत में आ गए। सूचना मिलने पर स्नैक रेस्क्यूअर गौरव गर्ग उमेश यादव मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा। इसके बाद इसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। उमेश यादव ने बताया कि यह नाग था जो काफी जहरीला होता है।

Loading

Latest News

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लाक...

शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव फिर करेंगे आंदोलन,17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवों द्वारा विधानसभा घेराव...

More Articles Like This