Wednesday, August 20, 2025

तालाब में डूबे दूसरे बालक का भी शव हुआ बरामद

Must Read

तालाब में डूबे दूसरे बालक का भी शव हुआ बरामद

कोरबा। तालाब में नहाने गए एक ही परिवार दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक बालक का शव बुधवार की शाम को ही बरामद कर लिया गया था। गुरूवार की सुबह दूसरे बच्चे की भी लाश मिली है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर की है। घटना की सूचना पर पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे थे। गहरे तालाब में डूबे दूसरे बच्चे के शव को एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बुधवार की दोपहर दोनों बच्चे घर पर बिना बताए तालाब नहाने गए थे। तालाब गहरा होने की वजह से दोनों बच्चे तालाब में डूब गए थे। गोताखोरों ने घंटों रेस्क्यू करने के बाद बुधवार को एक बच्चे मनीष प्रसाद के शव को बाहर निकाला था। अंधेरा होने की वजह से दूसरे बच्चे को नहीं निकाल पाए थे। बिलासपुर के एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने गुरूवार की सुबह डूबे दूसरे बच्चे अनुराग बहेरा के शव को तालाब से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। घटना स्थल के पास परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रही। बताया जा रहा है कि एक बालक अपनी मौसी के घर छठ पूजा मनाने आया हुआ था जो अपने मौसेरे भाई के साथ तालाब नहाने गया था।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This