Wednesday, January 28, 2026

तीन बच्चों की दुखद मौत, सांसद ज्योत्सना ने जताई संवेदना

Must Read

तीन बच्चों की दुखद मौत, सांसद ज्योत्सना ने जताई संवेदना

 

कोरबा। अवकाश दिवस को तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की दुखद मौत हो गई। सांसद ज्योत्सना महंत ने इस घटना पर संवेदना जताई है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को असीम दुख सहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की। कोरबा के रिस्दी क्षेत्र के तालाब में डूबने से युवराज सिंह 9 वर्ष, प्रिंस जगत 12 वर्ष व आकाश लकड़ा 13 वर्ष की मृत्यु हो गई। ये तीनों पुलिस लाइन के निवासी थे। सांसद ने इस खबर को सुना तो वे हैरत में पड़ गई। उन्होंने मामले की जानकारी लेने के साथ आगे की कार्यवाही के बारे में पूछताछ की। सांसद ने घटनाक्रम पर दुख जताया और कहा कि जिन परिवारों के ये बच्चे थे, उनके साथ-साथ परिजनों व शुभचिंतकों के लिए भी यह घटना किसी त्रासदी से कम नहीं है। इन सभी के दुख को भली भांति समझा जा सकता है। सांसद ज्योत्सना महंत ने जिले में भारी वर्षा के कारण हसदेव बांगो बांध के 8 गेट व हसदेव दर्री बरॉज के 4 गेट खोले जाने से नदी में जल प्लावन की स्थिति को भी जाना। उन्होंने कुछ इलाकों में भ्रमण करने के साथ जानकारी ली। उन्होंने प्रशासन से कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी करने के साथ यह देखा जाए कि लोगों को किस तरह से इस स्थिति में सहायता उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Loading

Latest News

अवैध वसूली एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ भड़का आक्रोश, एनटीपीसी कामगार यूनियन ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। केएसटीपीएस व एनटीपीसी में श्रमिकों के वेतन से ठेकेदारों के द्वारा अवैध वसूली एवं श्रम कानूनों के उल्लंघन...

More Articles Like This