तीन हमलावर पकड़ाए, साथियों की तलाश
कोरबा। गत दिनों कटघोरा न्यायालय के पास फिल्मी अंदाज में कार सवार युवकों ने हमला किया था। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन को दबोचा है। मामले के फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कटघोरा कोर्ट के सामने मंगलवार दोपहर पेशी के लिए शहर से गए अभिषेक तुली, गौरव सिंह ठाकुर व मुस्सू पर हुए हमले के मामले में पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों से तीन युवक को पकड़ा है। इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हिरासत में लिए गए तीनों युवक क्रमश: प्रकाश यादव निवासी बाराद्वार, गोपाल ओझा निवासी रायपुर व रमाकांत वर्मा निवासी बिलासपुर हैं, जो निवासरत जिलों में कई अपराधिक मामलों में संलिप्त है। पुलिस मामले के मुख्य आरोपी व उसके कुछ अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।